बिक्रम थाना के मोरिअवा के पास दो लडको को बाइक एक्ससीडेंट मे हुई मौत

पवन कुमार की रिपोर्ट
पटना बिक्रम मोरिअवा सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई है। मृतक की पहचान एक लड़का रानितालाब थाना के कटारी गांव , जिसका नाम कलाम साव है और दूसरा बिहटा थाना के तारानगर पंचायत के मंटू हलवाई का भाई के रूप हुई है। बताया जाता है कि कर्मवीर और कलाम साव अपनी बाइक से पालीगंज की तरफ जा रहे थे। इसी क्रम में बिक्रम के मोरियामा गांव के पास अनियंत्रित होकर बाइक सड़क किनारे एक पोल से टकरा गई।
बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गया और दोनों सवार दूर जा गिरे। बाइक से गिरते ही दोनों सड़क के नजदीक लगे चापाकल से टकरा गए और गहरी चोट लगने के कारण दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मृतकों की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है