शिल्पा शेट्टी को मिली नई बहन, राखी बांध कर दिखाया प्यार

मुंबई। शिल्पा शेट्टी को एक शो के दौरान नई बहन ने राखी बांधकर प्यार दिखाया बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty ) इन दिनों अपने वर्कफ्रंट से ज्यादा अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं।एक्ट्रेस के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को वयस्क फिल्में बनाने और उसे प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद से शिल्पा भी लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इन सबको किनारे कर दोबारा डांस रियलिटी शो डांस ‘सुपर डांसर चैप्टर 4′ (Super Dancer Chapter 4) के सेट पर वापसी की है, जहां से वायरल हो रहा उनका लेटेस्ट वीडियो सुर्खियों में छाया हुआ है।सुपर डांसर चैप्टर 4′ (Super Dancer Chapter 4) के सेट से सामने आए वीडियो में शो की जज गीता कपूर (Geeta Kapoor), शिल्पा को सरप्राइज देते हुए उन्हें राखी बांधती नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने शो के होस्ट और अपने मुंह बोले भाई परितोष को भी राखी बांधी। गीता ने इस दौरान कहा कि,’हम रक्षा बंधन में सिर्फ भाइयों को ही राखी क्यों बांधते हैं। हर मुश्किल घड़ी में शिल्पा मेरे साथ खड़ी रही हैं। मुझे हमेशा प्रेरित किया है। मेरा और आपका रिश्ता बीते 3 सालों में बढ़ता गया है और चौथे सीजन में पक्का सा हो गया है। मैं इसे और ज्यादा पक्का करना चाहती हूं।’