किसानों के साथ खेत में मनाया भूपेश बघेल का जन्मदिन

डिलेश्वर प्रसाद साहू की रिपोर्ट
धमतरी – ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा अध्यक्ष मुकेश कोसरे के निर्देश पर ब्लाक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजू साहू के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र किसान नेता, छत्तीसगढ़ के संस्कृति के सरंक्षक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का जन्मदिन ग्राम कोलियारी में मूलचंद साहू जी के खेत मे पहुँचकर किसान साथियो और किसानी में सहयोग करने वाले मजदूर माताओं एवं भाइयो को मिठाई बाटकर किसान दिवस के रूप में कार्यकर्ताओ द्वारा मनाया गया
इस अवसर पर ब्लाक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजू साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को किसान हितैषी मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते सबसे पहला काम किसानों का कर्जा माफ किया और उसी वर्ष खरीफ फसल की मूल्य2500 रुपए क्विंटल कर किसानों को दोहरा तोहफा दिया छत्तीशगड़िया तीज, तिहार संस्कृति के साथ साथ, गोधन न्याय योजना, भूमिहीन कृषक न्याय योजना जैसे कई जनहित कारी योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के निवासीयो को आत्मनिर्भर बनाय के काम छत्तीशगड़िया सरकार के द्वारा किया जा रहा है इस अवसर पर ब्लाक युवा कांग्रेस महासचिव फगेश साहू, ह्यूमन साहू ,कुलेश्वर साहू, विशाल राम, नकुल साहू, भगत तारक ,मूलचंद साहू पंचू तारक, कृष्णा साहू, भवरलाल साहू, नंदकुमार साहू,खिलेश साहूउपस्थित रहे