Otherstates

जिले के विभिन्न विद्यालयो में पदस्थापित शिक्षकों की उपस्थिति 100 प्रतिशत करने को कहा- डीडीसी, बोकारो

शेखर की रिपोर्ट

बोकारो -शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष की जा रही है। बैठक में उप विकास आयुक्त  जयकिशोर प्रसाद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि जिले के विभिन्न विद्यालयो में पदस्थापित शिक्षकों की उपस्थिति 100 प्रतिशत करने को कहा, ताकि बच्चे की पढ़ाई में कोई कमी न रहे। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को क्षेत्र भ्रमण कर शिक्षको की उपस्थिति जांच करने को कहा तथा जो शिक्षक विद्यालय में अनुपस्थित पाये जाते है उनके खिलाफ कार्रवाई करने का भी निदेश दिया। उन्होंने कहा कि जो शिक्षक जिले के विभिन्न कार्यालयों में पूर्व से प्रतिनियुक्त है उसकी सूची एक सप्ताह के अंदर देने को भी कहा।
बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी  नीलम आईलीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक  रेणुका तिग्गा, एडीपीओ  ज्योति खालको सहित अन्य उपस्थित है।

Related Articles

Back to top button