Otherstates
आर्दश सिंह बने भाजपा आईटी सेल बलौदा संयोजक

लव कौशिक की रिपोर्ट
बलौदा । भारतीय जनता पार्टी बलौदा मंडल के अध्यक्ष संतोष कुमार देवांगन के अनुशंसा पर भाजपा आई.टी. सेल जाँजगीर के जिला संयोजक संतोष साहू जी के नेतृत्व में आर्दश सिंह बनाएं गए आईटी सेल संयोजक बलौदा ।
जिससे युवा मोर्चा और आईटी सेल के सदस्यों में खुशी की लहर है । आर्दश सिंह ने भाजपा बलौदा मंडल अध्यक्ष संतोष देवांगन एवं आईटी सेल जिला संयोजक संतोष साहू का आभार व्यक्त किया । साथ ही युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगेश गोयल का आभार व्यक्त किया ।
आर्दश सिंह को सभी पदाधिकारी गण शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए टीम को आगे बढ़ाने सहयोग करने की अपेक्षा रखी ।