पीएलए कार्यक्रम अंतर्गत चतुर्थ चरण का प्रशिक्षण पहला और दूसरा बैच संपन्न

दीपक कुमार गर्ग की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश ब्यौहारी- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और संस्था एकजुट के तकनीकी सहयोग से संचालित पीएलए कार्यक्रम के तहत ब्लॉक ब्यौहारी के होटल शिवालय में चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 16 अगस्त 2021 से 19 अगस्त 2021 स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति द्वारा किया गया , जिसमें प्रतिभागियों के रूप में आशा पर्यवेक्षक, आशा और सेहत सखियों ने भाग लिया ।
प्रशिक्षण में निम्न बिंदुओं पर विस्तार से समझ बनाने का प्रयास किया गया।
1. 6 से 24 महीने के बच्चों के लिए पोषण व विकास की आवश्यकता।
2. बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य व पोषण के आवश्यक व्यवहार।
3. परिवार नियोजन की जरूरत एवं साधनों की उपलब्धता।
4. सुरक्षित गर्भपात।
5. सामुदायिक बैठक।
6. पीएलए बैठकों का महिला द्वारा सहभागी मूल्यांकन।
दिनांक 19 अगस्त 2021 को आयोजित सामुदायिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके पराशर जी उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए उपस्थित प्रतिभागियों को गांव की गर्भवती महिलाओं धात्री महिलाओं तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने हेतु निर्देशित किया एवं सभी गांव स्तर तक बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया ताकि कार्यक्रम के उद्देश्यों के अनुसार सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सके।
प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में श्री हीरालाल साहू पैसुन्नीशरण शर्मा ब्लॉक एमजीसीए के रूप में उपस्थित रहे साथ ही संस्था स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति के ब्लॉक समन्वयक अनीता गुप्ता ,दुर्गेश गुप्ता ,रामकल्याण सिंह बैस व अजीत मिश्रा शामिल रहे प्रशिक्षण का आयोजन संस्था स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति के जिला समन्वयक सतीश सिंह बघेल जी द्वारा किया गया कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला एनएचएम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम.एस सागर जी, डीपीएम मनोज द्विवेदी जी, डीसीएम राम गोपाल गुप्ता जी एवं संस्था एकजुट के क्षेत्रीय समन्वयक शशिकांत श्रीवास्तव जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।