Otherstates

देशी प्रशिक्षु इनपुट डीलरों ने दुगली स्थित स्थाई केंद्रीय रोपनी का विजिट कर औषधीय पौधों के बारे में जाना

डिलेश्वर प्रसाद साहू की रिपोर्ट

धमतरी –भारत देश कृषि प्रधान देश है,और कृषि देश की अर्थव्यवस्था की नींव है,कृषि से ही मानव सभ्यता का आरंभ हुआ,स्वतंत्रता के पश्चात देश में खाद्यान की पर्याप्त मात्रा में अनुपलब्धता के कारण देश में हरितक्रांति की शुरुआत हुआ जिसके फल स्वरूप कृषि के उन्नत तकनीकों का प्रयोग होने लगा और खेतों में विभिन्न प्रकार के उर्वरक और कीटनाशकों का प्रयोग किया जाने लगा,लंबे समय से उर्वरक और जहरीले कीटनाशकों के उपयोग होने के कारण मिट्टी की संरचना और पारिस्थितिक तंत्र में विपरीत प्रभाव देखने को मिला फलस्वरूप कृषि विभाग के द्वारा मृदा स्वास्थ्य सुधार कार्यक्रम सहित पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा ऐसे इनपुट डीलर जो किसी कारणवश रसायन शास्त्र और एग्रीकल्चर से संबंधित पढ़ाई नहीं किए है उन्हे किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है,जिससे किसानों को उचित मात्रा में रासायनिक खाद एवं कीटनाशक दवाइयों का उपयोग करने की सलाह दिया जा सके,साथ ही कृषि के विभिन्न पहलुओं का ज्ञान इनपुट डीलरो को हो जिसके तहत प्रशिक्षु इनपुट डीलरों के दुगली स्थित स्थाई केंद्रीय रोपनी कोलियारी का भ्रमण करवाया गया जहां पर विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों का संग्रह है,वहां के गाइड माधव राम साहू ने बताया कि इस रोपनी में विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों को तैयार किया जाता है,यहां एक नर्सरी है जहा पर पौधो को आवश्यकतानुसार स्वतः ही पानी,हवा,उपलब्ध होता है, यहां एक ऐसा सिस्टम लगा हुआ है जिसके कारण पौधो को पानी की जरूरत होती है तो ऑटोमेटिकली पानी के फौवरे अपने आप चालू हो जाते है। उन्होंने औषधीय पौधों के विभिन्न बीमारियों में उपयोग के बारे में इनपुट डीलरों को बताया साथ ही यहां पर आयुर्वेद में पढ़ाई कर रहे डॉक्टर, आयुर्वेदाचार्य,और विद्यार्थी औषधीय पौधो के बारे में अध्ययन करने आने की बात कही।
नर्सरी भ्रमण के पश्चात वन धन विकास केंद्र दुगली में इनपुट डीलरों को वनों से प्राप्त वनोपज से शहद,आंवला कैंडी, तीखुर पाउडर,माहुल पत्ता बनाने की विधियों के बारे में बताया गया।
उक्त शैक्षणिक विजिट का कार्यक्रम फैसलेटर अक्षय चंद्राकर, व भोपालमणी साहू के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ,जिसमे दोनो बेच के प्रशिक्षु इनपुट डीलर शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button