ब्रेकिंग न्यूज़ ग्राम सर्वा में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण

रामअवतार कश्यप की रिपोर्ट
कसडोल ब्लॉक के ग्राम सर्वा में आज टीकाकरण अभियान चलाया गया ग्राम पंचायत सरवा में वैक्सीन का टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत पहली वह दूसरी डोज की टीकाकरण किया गया यह अभियान ग्राम पंचायत सर्वा के प्राथमिक शाला सर्वा में चलाया गया जिसमें गांव के जनता ने उत्साह के साथ टीकाकरण अभियान को सफल बनाया प्राथमिक शाला सरवा के प्राचार्य ,शिक्षक मिता देवांगन डॉक्टर जटवार नर्स कुमारी सरस्वती साहू इस टीकाकरण अभियान में विशेष साथ रहा ।आज दिनांक 21/8/21 को को वैक्सीन की 80 डोज प्राथमिक शाला सरवा में टीकाकरण अभियान के लिए लाया गया जो 1:00 बजे तक ही समाप्त हो गया और इस टीकाकरण अभियान में हमारे नया भारत दर्पण समाचार के छत्तीसगढ़ टीम हेड रेशम वर्मा दूसरी डोज के लिए एवं उसकी पत्नी जागेश्वरी वर्मा भी शामिल हुई और यह टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया गया ज्ञात हो कि इस महामारी काल में टीकाकरण बहुत ही आवश्यक है इसको देखते हुए हमारे चैनल नया भारत दर्पण समाचार के छत्तीसगढ़ टीम हेड ने इसमें भाग लिया और ग्रामीणों करने के लिए उत्साहित किया