राजीव गांधी के 77 वीं जयंती के उपलक्ष में युवाओं ने हजारों की सँख्या में लिया सद्भावना दौड़ में भाग

अमित खुटे की रिपोर्ट
मस्तूरी, विलासपुर- विदित हो कि आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से आज जयंती आयोजित की गई।इसी तारतम्य में मस्तूरी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नितेश सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में युवाओं ने सद्भावना दौड़ में मस्तूरी के जरौंधा चौक से लेकर तहसील कार्यालय तक हिस्सा लिया। आज के इस सद्भावना दौड़ में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी ,प्रदेश की सह प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव एकता ठाकुर, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री,पूर्व विधायक दिलीप लहरिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।इस उपलक्ष में कोको पाढ़ी प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा कि युवाओं को मताधिकार दिलाने,कंप्यूटर क्रांति,संचार क्रांति लाने वाले स्वर्गीय राजीव गांधी यदि आज जीवित होते तो हमारा देश और भी बहुत आगे बढ़ गया होता और युवाओं की भागीदारी पूरे देश में और भी अधिक होती ।एकता ठाकुर ने कहा कि भाजपा के लोग हमेशा आरोप लगाना जानते हैं परंतु आज पूरे देश में संचार क्रांति के माध्यम से ही प्रत्येक आदमी के हाथों में मोबाइल फोन पहुंच गया है। इस संचार क्रांति को लाने वाले स्वर्गीय राजीव गांधी जी को सादर नमन।खिलेश देवांगन ने कहा कि पूरे देश को रक्तदान महादान बोलकर युवाओं को प्रेरित करने का नारा स्वर्गीय राजीव गांधी ने ही दिया था ,उसी से प्रेरित होकर आज हम सभी युवा रक्तदान कर रहे हैं । जनपद के उपाध्यक्ष एवं मस्तूरी विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नितेश सिंह ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी के कारण ही हम जैसे युवाओं को मताधिकार करने एवं जनप्रतिनिधि का चुनाव लड़ने का मौका प्राप्त हुआ है जवान भारत का सपना स्वर्गीय राजीव गांधी जी नहीं देखा था।आज के इस रक्तदान कार्यक्रम में पूरे विधानसभा बड़ी संख्या में युवा जड़ौदा चौक मसूरी में उपस्थित हुए थे।
आज इस अवसर पर कोको पाढीप्रदेश अध्यक्ष, एकता ठाकुर प्रदेश सह प्रभारी,महेंद्र गंगोत्री कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ,दिलीप लहरिया, अखिलेश देवांगन, गौरव दुबे,मोनू अवस्थी,हिमानी वासनिक ,राजकुमार अंचल ,राहुल सोनवानी ,सुरेश देवांगन, जुबेर अली ,भवेंद्र गंगोत्री जिला अध्यक्ष, रंजीत सिंह जिला अध्यक्ष एनएसयूआई, अरविंद लहरिया, अशोक रजवाल, बादल खुटें, ओमप्रकाश पैकरा, दामोदर कांत, रामकुमार केवट, राहुल सिंह, उमेश सिंह,विशाल सिंह,रघु यादव, सूरज सिंह, विकास मधुकर, आशुतोष जांगड़े, अनूप नायक, बाबू लाल यादव, पुरन केवट, कृष्णा दाऊ, शैलेंद्र यादव, कृष्णा यादव, धर्मेंद्र टंडन, दशोद पटेल, अशोक केवट, भवानी राय, दीप नारायण, प्रदीप केवट, भोला साहू, अमित खुटें, राहुल श्रीवास्तव, ब्रह्मा वस्त्रकार, नरेंद्र टंडन, विष्णु बंजारे, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।