Otherstates

एबीवीपी जांजगीर-चांपा द्वारा 190 गांव से अधिक स्थानों में किया गया ध्वजारोहण

अटल कश्यप की रिपोर्ट

जांजगीर चापा नवागढ़-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय स्तर पर एक गांव एक तिरंगा अभियान के माध्यम से देशभर के अलग-अलग गांव में जाकर के वहां राष्ट्रध्वज लहराया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अमृत महोत्सव के उत्सव पर उन सभी वीर शहीद परिवारों एवं वहां निवासरत क्रांतिकारियों के परिवारों से मिलना था एवं उस गांव में आजादी के इस महापर्व के प्रति अलख जगाना था जिस प्रकल्प को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जांजगीर चांपा जिले के कार्यकर्ताओं ने भी 190 से अधिक स्थानों में जाकर के संपन्न किया आत्मसात किया इस कार्यक्रम निमित्त रामेश्वर कश्यप जी को रायगढ़ विभाग प्रमुख बनाया गया था जांजगीर-चांपा जिला प्रमुख के रूप में आकाश यादव सह प्रमुख के रूप में हेमंत पैग्वार  को बनाया गया था जांजगीर-चांपा जिले के जिला संयोजक मनोबल जाहिरे ने सभी गट प्रमुखों को नेतृत्व प्रदान किया जिसमें अमित अनंत, अनिल सोनवानी, आशुतोष सोनी, भवानी नवरत्न, नरेंद्र कश्यप करण यादव,अरविंद जयसवाल एकांश गुप्ता मनीष सिंह सहित जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अग्रणी भूमिका निभाई

Related Articles

Back to top button