Otherstates

दीपक मंगला के आवास पर मंत्री एसपी सिंह बघेल का हुआ जोरदार स्वागत

निकुंज गर्ग की रिपोर्ट         

भाजपा की देशव्यापी जन आशीर्वाद यात्रा चल रही है इसी उपलक्ष्य में नए मंत्रिमंडल में  केंद्रीय कानून राज्य मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने वाले एसपी सिंह बघेल पलवल में पहुंचे बघेल जन आशीर्वाद यात्रा लेकर दिल्ली से आगरा तक जाएंगे जो विभिन्न जगहों पर उनका अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया है। पलवल में पधारने पर विधायक दीपक मंगला के आवास पर मंत्री एसपी सिंह बघेल का जोरदार स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी विशेष रूप से मौजूद रहे। विधायक के आवास पर ढोल नगाड़ा फूल मालाओं और फूल बरसा से मंत्री जी का स्वागत किया गया।जिस पर दीपक मंगला ने मंत्री जी को नए कार्य भार के लिए पलवल  की तरफ से शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता, लीलाधर वर्मा ,जवाहर सिंह सौरोत,हरेंद्र पाल राणा,सुभाष कत्याल,पवन अग्रवाल मुकेश सिंगला भगत सिंह बेनीवाल सुरेंद्र सिंगला,मनोज मंगला देवेंद्र शर्मा, कुलदीप सौरोत,रवी माहौर सुरेश चौहान आदि उपस्थित रहे महिला मोर्चा की तरफ से संगीता गर्ग क्रांति शर्मा सीता वर्मा रीना अग्रवाल,कुसुम मंगला ने फूल वर्षा से मंत्री जी का स्वागत किया

Related Articles

Back to top button