पर्यावरण प्रकृति और धरती माँ के सिंगार – गोविंद साहू

डिलेश्वर प्रसाद साहू की रिपोर्ट
धमतरी – प्राथमिक कृषि साख सहकारिता समिति गातापार के नवीन उपार्जन केंद्र भेंडरा में फलदार व छायादार पौधा का रोपण किया गया जिसमें मुख्यातिथि क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व सभापति सहकारिता व उद्योग गोविंद साहू शिरकत हुए ।
गोविंद साहू ने कहा कि पर्यावरण प्रकृति और धरती माँ के सिंगार है , पेड़ पौधे के बिना इस धरती के जितने भी जीव जंतु प्राणी है सब के जीवन व्यर्थ है । उन्होंने अपील करते हुए पेड़ लगाए , पूण्य कमाए ,पर्यावरण बचाए और धरती को स्वर्ग बनाए के नारा के साथ लोगो को जागरूक किया ।
उक्त कार्यक्रम में गोविंद साहू जिला पंचायत सभापति , नन्दकुमार साहू अध्यक्ष , रामसाय साहू उपाध्यक्ष, उर्मिला साहू उपाध्यक्ष , छगन लाल साहू , मानक लाल नेताम , कल्याण सिंग साहू , नन्दकुमार साहू , कामता साहू सरपंच , निहाल साहू पूर्व जनपद सदस्य , पावेश साहू , मनोज कुमार , खेलन साहू , अशोक साहू , शिवकुमार , लक्ष्मण साहू , योगराज साहू , तुलाराम साहू , राकेश साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।