सरकार का प्रयास हर परिवार सशक्त बनें विधायक दीपक मंगला

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आयोजित अन्नपूर्णा उत्सव का किया शुभारंभ
-योजना के लाभपात्रों को वितरित किए अन्न के बैग पलवल से निकुंज गर्ग की रिपोर्ट विधायक दीपक मंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार ने गरीब परिवारों को निशुल्क अनाज वितरण करने का निर्णय लेकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। सरकार का संकल्प है कि हर परिवार सशक्त बनें, सम्पन्न बनें। कोरोना की परिस्थितियों के बाद सरकार लगातार इस योजना के तहत गरीबों को सीधी मदद पहुंचा रही है।
विधायक दीपक मंगला ने यह वक्तव्य आज लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिलास्तरीय अन्नपूर्णा उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होंने इस अवसर पर योजना के लाभपात्रों को राशन के बैग वितरित कर जिला में इस कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिले ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति को जीवन यापन से संबंधित सभी सुविधाएं समयबद्ध मिल सकें। कोरोना की परिस्थितियों में सरकार ने गरीबों के लिए उनके घर-द्वार पर ही अन्न व अन्य खाद्य वस्तुओं की व्यवस्था की ताकि कोई भी परिवार भूखा न रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत ही आज अनेक गरीब परिवारों को राशन मिलना संभव हो पाया है। उन्होंने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का आह्वïान किया कि वे अन्नपूर्णा उत्सव कार्यक्रम को जिला में पूर्ण रूप से सफल बनाएं तथा हर पात्र व्यक्ति तक राशन पहुंचना चाहिए। डिपो होल्डर भी यह सुनिश्चित करें कि उनके एरिया में कोई भी लाभपात्र इस योजना के लाभ से वंचित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि कोरोना की परिस्थितियों में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने भी काफी सहयोग किया था। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना की परिस्थितियां जारी हैं। ऐसे में सभी लोग सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, हाथों की साफ-सफाई आदि सभी नियमों की पालना जरूर करते रहें। उन्होंने समारोह में उपस्थ्तिि लोगों का आह्वïान किया कि वे पलवल शहर को साफ-सुथरा बनाने में अपना पूर्ण सहयोग करें तथा घरों का कूड़ा इधर-उधर न फैंक कर नगर परिषद की गाडिय़ों में गीला व सूखा अलग-अलग करके डालें।
उपायुक्त कृष्ण कुमार ने अन्नपूर्णा उत्सव कार्यक्रम के तहत जिला में स्थित सभी 412 डिपो पर अन्न वितरण का कार्य किया जा रहा है। जिला में सभी डिपो पर 18 व 19 अगस्त को यह कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें सभी 95 हजार 512 राशन कार्ड धारकों के 4 लाख 88 हजार 453 लाभपात्रों को अन्न वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत 5 किलोग्राम गेंहू प्रति व्यक्ति वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राशन के डिपो केंद्रों पर लोगों का वैक्सीनेशन भी किया जाएगा।अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने भी कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत इस कार्यक्रम को जिला में पूर्ण रूप से सफल बनाया जाएगा तथा सभी लाभपात्रों तक प्रति यूनिट पांच किलोग्राम की मात्रा में गेंहू वितरित करवाया जाएगा। इस संबंध में सभी डिपो धारकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।
बैठक में एसडीएम पलवल वैशाली सिंह, नगराधीश अंकिता अधिकारी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र सहरावत, एएफएसओ विनय मुदगिल, पलवल निगरानी समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंगला, हरेंद्र तेवतिया सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे