Otherstates

पचपेड़ी साहू समाज की अभिनव पहल सभी समाज को मिलेगी प्रेरणा – गोविंद साहू

 डिलेश्वर प्रसाद साहू की रिपोर्ट

धमतरी – 15 अगस्त आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर ग्राम पचपेड़ी(भखारा)में बड़े धूमधाम से ध्वजारोहण कर हर्ष उल्लास के साथ आजादी का पर्व मनाएं सभी को शुभकामना दी इस अवसर पर ग्रामीण साहू समाज पचपेड़ी के ग्राम वासियों ने बहुत ही सुंदर कार्य पौधारोपण करने का निश्चय लिया उन्होंने बताया हमारे गांव में हर वर्ष मां कर्मा जयंती मनाई जाती है थी लेकिन इस वर्ष करोना संकट के कारण यह कार्यक्रम नहीं हो सका आता समाज वालों ने 15 अगस्त के दिन यह कार्य करने के लिए आमंत्रण देकर अतिथियों के साथ शिव मंदिर से गांव के स्वागत द्वार तक दोनों किनारे वृक्षारोपण किया जिसमें समाज जनों ने एंगल, खंभा ,तार जाली,खर्च कर उन्हें सुरक्षित रखने की संकल्प लिया सबसे पहले पेड़,वृक्ष देवता की पूजा कर सभी लोग जिसमें फलदार छायादार व शोभायमान पौधों को लेकर अपने,अपने से हाथों से रोपण किया तत्पश्चात अतिथि सम्मान किया उद्बोधन में अतिथियों ने अपनी बात रखते हुए वृक्ष के महत्व को बताया की कैसे हमारा पर्यावरण दिनोंदिन विनाश की दिशा में जा रहा है प्रकृति का निरंतर हास हो रहा है लगातार पेड़ों के कटने से हर गांव में पहले बाग बगीचा होता था जो धरती की शोभा होती थी उसे हम नाश करने पर तुले हुए हैं जिसके कारण से प्रदूषण बढ़ रहा है तापमान बढ़ रही है बारिश भी धीरे धीरे कम हो रही है आने वाला समय बड़ा संकट में हो सकता है अतः हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है पेड़ लगाएं पर्यावरण बचाएं।  गोविंद साहू सभापति ने कहा की धरती मां की शोभा वृक्ष ही है उसे स्वर्ग बनाए, नारा दिया  पेड़ लगाओ ,पुण्य कमाओ सभी लोग अपने जीवन में एक पेड़ लगाएं और उसका  संरक्षण करें । साहू समाज पचपेड़ी के लोगों को बधाई देते हुए कहां की समाज क्या है यह कार्य काफी अनुकरणीय होगा जिसे देखकर हरगांव हर समाज को इससे प्रेरणा मिलेगी  कार्यक्रम में  मिलु  राम साहू , गणेश साहू साहू ,उदय साहू ,सी.एस. प्राचार्य ,विजय गिरी गोस्वामी, संचालक भीखारी राम साहू, गंगा राम साहू,जगदीश राम साहू,सरपंच फत्ते लाल महार,कुलेश्वरी साहू,भगवती राम साहू,विनय राम साहू, रामप्यारे ,गुलजार,भोलाराम,भीखम साहू,गणेश साहू,धनंजय साहू,मोहनी राम एवं सभी पंचगन काफी संख्या में महिला पुरुष समाज जन उपस्थित हुवे 

Related Articles

Back to top button