Otherstates

डीएमओ ने औचक जांच में बड़े – छोटे सात वाहनों को किया जब्त

शेखर की रिपोर्ट

जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ)  गोपाल दास ने मंगलवार को पुलिस बल के साथ औचक जांच कर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में बिना वैद्य खनिज परिवहन चालान के खनीज ढ़ुलाई कार्य में संलिप्त बड़े – छोटे कुल सात वाहनों को जब्त किया। सभी वाहनों को संबंधित क्षेत्र के थानों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सुपूर्द कर दिया। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि खनिजों के अवैध खनन एवं परिवहन की औचक जांच के क्रम में पहली कार्रवाई सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राज मार्ग (एनएच) 23 से कोयला लदा ट्रक को बिना वैध खनिज परिवहन चालान के कोयले का परिवहन करते हुए पकड़ा गया है जिसे जब्त कर सेक्टर 12 थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए सुपूर्द कर दिया।  दूसरी कार्रवाई चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राज मार्ग (एनएच) 32 पर एक ट्रक को स्टोन चिप्स लदा हुआ जब्त किया। उसके पास भी वैद्य दस्तावेज नहीं थे। संबंधित पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए वाहन को थाना को सुपुर्द कर दिया। 
तीसरी कार्रवाई मराफारी थाना में एक हाइवा बालू और एक डंपर बालू, चौथी कार्रवाई बालीडीह ओपी क्षेत्र में  एक ट्रैक्टर स्टोन चिप्स एवं पांचवी कार्रवाई जरीडीह थाना क्षेत्र में एक डंपर स्टोन चिप्स जब्त किया गया। किसी भी वाहन के वाहन चालक के पास वैद्य दस्तावेज नहीं था। सभी वाहनों को जब्त कर कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को सुपूर्द कर दिया गया है। साथ ही, थाना प्रभारी को जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह का औचक जांच किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button