कृमि मुक्ति दिवस को लेकर सभी प्रखंडों में हुआ बीएलटीएफ उपायुक्त ने किया बैठक

शेखर की रिपोर्ट
उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों चास, गोमिया, चंद्रपुरा, कसमार, पेटरवार, बेरमो, चंदनकियारी, नावाडीह एवं जरीडिह में कृमि मुक्ति दिवस के सफल संचालन को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स (बीएलटीएफ)लकी बैठक की गई। बैठकों की अध्यक्षता प्रखंडों के लिए प्रतिनियुक्त जिले के वरीय पदाधिकारियों ने किया। उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने चंदनकियारी प्रखंड, अपर समाहर्ता सादात अनवर ने पेटरवार प्रखंड, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने चास प्रखंड, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार ने गोमिया प्रखंड, परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने चंद्रपुरा प्रखंड, भूमि उप समाहर्ता जेम्स सुरीन ने नावाडीह प्रखंड, आवासीय दंडाधिकारी मनीषा वत्स ने जरीडीह प्रखंड, उप निर्वाचन पदाधिकारी ने विवेक सुमन ने कसमार प्रखंड एवं कार्यपालक दंडाधिकारी बेरमो छविबाला बारला ने बेरमो प्रखंड में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी का बैठक किया। बैठक में पदाधिकारियों ने उपस्थित बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के प्रखंड प्रबंधक, महिला प्रवेक्षिका, थाना प्रभारी आदि को संबोधन में बताया कि आगामी 20 से 30 अगस्त तक पूरे जिले में कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है। यह गतिविधि साल में दो बार की जाती है। जिसके अंतर्गत एक से 19 साल तक के बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा (एल्बेंडाजाल) दी जाती है। कोविड – 19 संक्रमण के कारण यह गतिविधि स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं की जाएगी। इसके स्थान पर आंगनबाड़ी कर्मी व सहिया/एएनएम आदि घर – घर जाकर बच्चों व किशोर – किशोरियों को कृमिनाशक दवा देंगी। मौके पर उपस्थित प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, शारीरिक व मानसिक विकास और जीवन में सुधार के लिए उन्हें कृमि मुक्त किया जाना आवश्यक है। कृमि संक्रमण का बच्चों के स्वास्थ्य और उनके संपूर्ण विकास पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए एल्बेंडाजोल दवाई का सेवन एक सुरक्षितए लाभदायक व प्रभावी उपाय है। प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों ने प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स (बीएलटीएफ) में कार्यक्रम के सफल संचालन व तय लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने को लेकर कई दिशा – निर्देश दिए। तय माइक्रो प्लान पर चर्चा की और कैसे कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए डोर टू डोर दवा खिलाने का कार्य करने की बात कहीं। वरीय पदाधिकारियों ने इस कार्य में लगने वाले कर्मियों का कोविड जांच कराने व प्रशिक्षण कार्य अविलंब पूरा करने को निर्देश दिया। सोमवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स में प्राप्त दिशा – निर्देशों से अवगत कराया। कहा कि कार्य निष्पादन में कोई भी लापरवाही किसी स्तर से नहीं हो, इसे सभी सुनिश्चित करेंगे।