Otherstates

450 नागरिकों ने टीका लगवाकर कोरोना मुक्त पलवल बनाने का किया प्रण

निकुंज गर्ग की रिपोर्ट

कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ब्रह्मदीप के मार्गदर्शन में आर्य समाज पलवल शहर और जिला स्वास्थ्य विभाग की मदद से पातलीगेट स्थित दयानन्द सीनियर सेकेंडरी स्कूल  में 450 नागरिकों को कोरोना टीका लगवाये।  टीकाकरण कार्यक्रम का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल, क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल और स्कुल के प्रधानाचार्य बिजेन्द्र गौड़ ने किया। शिविर का शुभारम्भ आर्य समाज पलवल शहर के प्रधान यशपाल मंगला,  समाजसेवी भगवत स्वरुप सिंगला ,समाजसेवी नितिन पांचाल , राजेश मंगला ने किया। यशपाल ने सभी को जागरुक करते हुए कहा  कि कोविड पर नियंत्रण के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होने की जरूरत है। वैक्सीन लगवाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है। 
शिविर संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने कहा कि नम्बर आने पर आप अपनी उम्र के अनुसार वैक्सीन जरुर लगवाये । वैक्सीनेशन से हम वायरस को हराने में देश का सहयोग करेंगे । लोगों को किसी भी तरह की भ्रांति में नहीं आना चाहिए। वैक्सीन लगवाने के बाद भी सावधानी बरतें। अल्पना मित्तल और बिजेन्द्र गौड़ ने बताया कि कोविड पर नियंत्रण के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होने की जरूरत है। वैक्सीन लगवाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है। टीकाकरण कार्यक्रम में 18 वर्ष और अधिक आयु के व्यक्तियों को पहली और दुसरी खुराक दी गयी।  इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सुभाष चन्द, रुद्र, विकल्प, डा. अन्नु ग्रोवर, डा. विजय ,ए एन एम पुनम, ए एन एम दुलारी, वंदना आदि ने विशेष सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button