Otherstates

पारिवारिक विवाद से तंग आकर महिला अपने दो बच्चों और मां के साथ नदी में लगाई छलांग

हरिश साहू की रिपोर्ट
रायपुर । खारुन नदी में एक बड़ी घटना टल गई। एक महिला अपने दो बच्चों और मां के साथ खुदकुशी करने के इरादे से खारुन नदी में कूद गई। लेकिन उनकी इच्छा पूरी नहीं हो पाई। लोगों की उन पर नजर पड़ गई। इसके तत्काल बाद गोताखोर उन्हें बचाने में लग गए और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर है। खारून नदी सुसाइड स्पॉट बन गई है। आए दिन यहां कोई न कोई अपनी जान देने के इरादे से खारून नदी में कूद रहा है। एक ही परिवार के 4 सदस्य समेत 5 लोगों ने खारून नदी में छलांग लगा दी। 
गोताखोरों की मदद से सभी की जान बचाई गई। पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। ब्राह्मणपारा निवासी एक ही परिवार के दो महिला और दो बच्चे आज शाम करीब 4 बजे आत्महत्या करने खारून नदी पहुंचे थे। एनीकट के किनारे खड़े होकर सभी लोग बहते पानी में कूद गए। नया भारत दर्पण समाचार को मिली जानकारी के अनुसार पानी के तेज बहाव में सभी बह रहे थे। तभी उन पर गोताखोरों की नजर पड़ी। तत्काल गोताखोर उन्हें बचाने के लिए पानी में उतर गए। कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
एक ही परिवार के जिन लोगों ने खारून नदी में आत्महत्या करने की कोशिश की, उनमें शुभलक्ष्मी मिश्रा (52 वर्ष), अंकिता मिश्रा (31 वर्ष), इशांत मिश्रा (7 वर्ष) और हर्षिता मिश्रा (5 वर्ष) शामिल है। इसके अलावा कबीर नगर निवासी कक्कू उर्फ राजा शराब के नशे में लक्ष्मण झूला से पानी में कूद गया। मिली जानकारी के अनुसार इसे भी गोताखोर की मदद से बचा लिया गया। आत्महत्या की कोशिश के कारण का पता नहीं चल सका है। सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
डीडी नगर पुलिस के मुताबिक आत्महत्या का प्रयास करने वाली शुभलक्ष्मी और अंकिता रिश्ते में मां-बेटी है। बेटी अंकिता मिश्रा का कुछ समय पहले अपने पति से तलाक हो चुका है। नया भारत दर्पण समाचार को मिली जानकारी के अनुसार जिस कारण वो अपने दोनों बच्चों के साथ मां-बाप के घर पर रहती है। लेकिन पिता के अपशब्द कहने और प्रताड़ना से तंग आकर इन लोगों ने आत्महत्या करने का इरादा बनाया था। यही वजह है कि मां-बेटी और उसके दोनों मासूम बच्चें खारून नदी में खुदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। 
लेकिन नदी में मौजूद गोताखोरों ने अपनी जान से खेलकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पूछताछ में शुभलक्ष्मी ने घरेलू विवाद की जानकारी दी।  मिली जानकारी के अनुसार रायपुर पुरानी बस्ती के सीएसपी मनोज ध्रुव ने कहा, दोनों महिलाओं ने बच्चों के साथ नदी में डूबकर जान देने की कोशिश की। उन्होंने खोताखोरों की टीम ने बचाया। घरेलू विवाद के चलते खुदकुशी की कोशिश करने की जानकारी मिली। फिलहाल सभी सुरक्षित हैं।

Related Articles

Back to top button