Otherstates

हाईकोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर किया लाखो की ठगी, खुद को बताया ये

हरिश साहू की रिपोर्ट

कोरबा । हाई कोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले युवक को कोरबा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम सुनील दास है, जो सोनगुड़ा के तराईडाड का रहने वाला है। प्रार्थी से उच्च न्यायालय में नौकरी लगाने के नाम पर 550000 लाख रुपये की धोखाधडी का मामला उरगा थाने में पंजीबद्व किया गया। अपने आप को vice president human Rights pro & anti corruption organisation (Govt.of India) korba (cg) बताया। आरोपी सुनील दास पिता साहेब दास उम्र 21 वर्ष निवासी तराईडाड सोनगुड़ा थाना बालकों को गिरफ़्तार किया गया है।
15 अगस्त को प्रार्थिया गनेशी कँवर पति दीपक कँवर उम्र 28 वर्ष निवासी तुमान थाना उरगा को आरोपी सुनील महंत वर्ष 2020 अगस्त महीना में हाई कोर्ट बिलासपुर में भृत्य के पद पर विकेंसी निकलने की जानकारी मोबाइल के माध्यम से दिया तब प्रार्थिया अपने पति दीपक कँवर, भाई मधुसूदन कँवर के नौकरी के लिए सुनील दास से सम्पर्क करने पर एक व्यक्ति के लिए 5 लाख रुपये लगेंगे बोला फिर प्रति व्यक्ति के ढेड-ढेड लाख रुपये शुरू में लगेगा फिर आगे की प्रक्रिया होगा। मिली जानकारी के अनुसार ऐसा बोलने पर तत्काल नगद 300000 लाख रुपये आरोपी को देने पर अलग अलग 6.50000 लाख रुपये दिये।
दिनांक 09.03.2021 को दोनों का नौकरी का भर्ती लेटर उच्च न्यायालय के नाम से जारी पत्र एक दीपक कँवर दूसरा मधुसूदन कँवर के नाम पर जो उच्च न्यायालय में पता करने लेटर फ़र्ज़ी निकला प्रार्थिया अपने पैसा वापस माँगा तो 400000 लाख रुपये वापस कर शेष 5.50000 लाख रुपये नही देने अपने साथ नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी हुआ। नया भारत दर्पण समाचार को मिली जानकारी के अनुसार इस पर तत्काल थाना उरगा में अपराध क्रमांक 368/2021 धारा 420 भादवि क़ायम कर आरोपी सुनील दास पिता साहेब दास उम्र 21 वर्ष को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button