कोलियारी हाई स्कूल में शान से लहराया तिरंगा

डिलेश्वर प्रसाद साहू की रिपोर्ट
धमतरी – तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित चाहता हु देश की धरती तुझे कुछ और दु , के भाव के साथ पूरे देश प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस की75वी वर्षगाँठ मानयी गयी शासकीय हाई स्कूल कोलियारी में भी भखारा में ब्लाक युवा कांग्रेस भखारा एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजू साहू ने ध्वजारोहण कर आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले क्रांतिकारीयो,बलिदानियों को नमन करते हुए कहा कि आजादी हमारी अमूल्य धरोहर है जिसे लाखो करोड़ो देश प्रेमियों ने अपने बलिदान देकर भारत को 200साल की अंग्रेजी हुकूमत से हमे आजाद कराया और आज हम अमन चैन से इस भारत वर्ष में जीवन यापन कर रहे अतः हम सब भारतवासियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि देश की उन्नति में सहभागिता प्रदान करे और एक सच्चे और अच्छे नागरिक का फर्ज निभाए इस कार्यक्रम में कक्षा दसवीं मेंविगत दो सत्र के प्रथम एव द्वितीय स्थान आने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी इस गरिमामयी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था की प्राचार्या गीता साहू, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य रामरतन साहू, गेंदलाल साहू, कुलेश्वर साहू, डोमार साहू,बसन्त सेन विकास साहू, विनय साहू, योगेश्वरी साहू पूर्व सदस्य लक्ष्मीनारायण साहू, कुमेश साहू, संजय साहू राम लाल साहू अध्यापक गण कृष्ण कुमार कोसरे, संदीप रामा, चंद्रकांत बघेल, शिखा साहू, लिलिमा साहू, क्लर्क गण गिरिराज साहू, रतन साहू, योगेंद्र ध्रुव, रवीं निर्मलकरछात्र छात्राए कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सम्मिलित हुए मंच संचालन रीना साहू ने की ।