Entertainment
पवनदीव की जीत पर, अरुणिता नें गले लगाकर कर मनाया जीत का जश्न

कंटेस्टेंट पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के विजेता बन गए हैं. उनके विजेता के एलान होने के बाद उनकी को-कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल ने उन्हें गले लगा लिया. उनकी ये फोटो वायरल हो रही हैं.
टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ लगभग 8 महीने के सफर के बाद 15 अगस्त को खत्म हो गया. कंटेस्टेंट पवनदीप राजन इस सीजन के विजेता बने हैं और दूसरे नंबर पर अरुणिता कांजीलाल आई हैं. इसके बाद सयाली कांबले तीसरे नंबर हैं. इसके बाद मोहम्मद दानिश, निहाल टौरो और शन्मुखप्रिया रहें.
विजेता के एलान के बाद पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल ने एक-दूसरे को खुशी से गले लगा लिया.इस जीत के लिए दोनों ने एक-दूसरे को बधाई दी. अगर आपने ये मिस कर दिया है, तो कोई बात नहीं हम आपको इनकी ये प्यारी तस्वीरें यहां दिखा रहा हैं.
पवनदीप ने जीता फैंस का दिल
‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता पवनदीप राजन ने शो के मंच पर आखिरी बार परफॉर्म किया. उन्होंने गिटार बजाकर अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत की और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म ‘केदारनाथ’ के गाने ‘काफिराना’ को गाया. इसके बाद उन्होंने ‘हवाएं’, ‘नादान परिंदे’ और ‘साड्डा हक’ जैसे गाने गाकर फैंस का दिल जीत लिया.