Otherstates
संविदा कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर धरना में बैठे

हितेश साहू की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़– प्रदेश के सभी संविदा वर्ग के कर्मचारी अपने मागो को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अनिश्चित कालीन धरने में बैठ गए है , मिली जानकारी के अनुसार सविदा वर्ग के कर्मचारियों की केवल एक ही मांग है की सरकार कुछ दिनों पहले यह वादा किया था की जो भी सविदा वर्ग के कर्मचारी हैं उसको रेगुलर किया जायेगा लेकिन आज तक इस विषय पर सरकार का ध्यान ही नहीं रहा यही कारन हैं की सविदा वर्ग के कर्मचारियों को सरकार के द्वारा किये गए वादे को याद दिलाने और जितने भी छत्तीसगढ़ के सविदा कर्मचारी हैं उन सभी को रेगुलर कराने को लेकर आंदोलन का सहारा लेना पढ़ा हैं और यह भी कहा गया हैं की अगर उसकी मागो को पूरा नहीं किया जाता तो पुरे छत्तीसगढ़ में उग्र रूप में आंदोलन किया जायेगा .