Otherstates
CRPF 65 Bn द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रामीणों को भोजन व कपड़ा किए वितरित

हरिश साहू की रिपोर्ट
रायपुर । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 65 वाहिनी रायपुर द्वारा आज शहीद जवानों की स्मृति में 75वें स्वतंत्रता दिवस “आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर आज 65 बटालियन स्थित तुलसी बाराडेरा के शहीद स्मारक पर अन्न धन समारोह का आयोजन किया गया। पास के गांव धांसुली, तुलसी और खुर्द से आए 500 से अधिक लोगों को भोजन कराया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को साड़ी व कंबल भी बांटे गए। श्री विजय कुमार सिंह कमांडेंट 65 वाहिनी और श्रीमती गीता सिंह, मास्टर मैन, यूनिट अधिकारी और एसओ ने जरूरतमंद ग्रामीणों को भोजन कराया और जरूरत का सामान, कपड़ा वितरित किया गया ।