Otherstates

थाना देवलोंद पुलिस ने 48 घंटे के अंदर की अंधी हत्या का खुलासा पति ही निकला पत्नी का कातिल

दीपक कुमार गर्ग की रिपोर्ट

थाना देवलोंद पुलिस ने 48 घंटे के अंदर की अंधी हत्या का खुलासा पति ही निकला पत्नी का कातिल पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने शनिवार को बताया कि 8 अगस्त को देवलोंद पुलिस को डायल 100 से सूचना मिली के एक महिला की लाश मगरदहा नहर के पास मिली है सूचना पर देवलोंद पुलिस मौके पर पहुच कर हत्या का मामला  कायम कर जांच शुरू की थी एएसपी मुकेश वैश्य के नेतृत्व में मामले की जांच की गई जांच के दौरान पता चला कि मृतक महिला राजकुमारी कोल गाव के कुछ युवकों से बात करती थी जिसके कारण महिला का पति राजेन्द्र कोल अपनी पत्नी राजकुमारी पर शक करता था इसी कारण पति राजेन्द्र कोल ने पत्नी राजकुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी थी हत्या के बाद मृतक महिला के देवर की मदद से लाश को लेजाकर नगर के किनारे फेक दिया था देवलोंद पुलिस ने मुख्य आरोपी पति राजेन्द्र कोल को गिरफ्तार कर लिया है

Related Articles

Back to top button