Otherstates

दलित लगा रहे पुकार हमारी भी सुनो सरकार क्यों हो रहा है अत्याचार भू माफियाओं ने जीना कर दिया हराम

नीमच नीमच के नेवड़ ग्राम पंचायत के दलित की जमीन हड़पने की कोशिश जावद के भूमाफिया द्वारा, एक समय था जब सरकार कांग्रेस की थी तब तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा गरीबों और दलितों को पट्टा वितरण किया था व उनकी रोजी-रोटी कमाने का एक साधन मुहैया कराना उनका लक्ष्य था लेकिन भाजपा सरकार आते ही दलितों की जमीनों पर निरंतर भू माफिया व राजनीतिक संरक्षण लेने वाले माफियाओं द्वारा गरीबों की जमीन हड़पने का सिलसिला जोरो-जोरो पर चल रहा है ऐसा ही मामला एक नीमच की ग्राम पंचायत नेवड़ में एक गरीब दलित डालू पिता बालू की जमीन पर जावद के किसी भू माफिया अपना कब्जा जमाना चाहता है, गरीब ने उसकी जमीन पर सोयाबीन व मूंगफली की फसल बो रखी थी, तो माफिया ने जमीन के ऊपर खरपतवार नाशक जैसी दवाई छिड़का कर पूरी फसल को नष्ट कर दी। तो दूसरी औरत गरीब सरकार के नुमाइंदों से दरकार लगाता रहा, थाने से लगाकर एसडीएम कार्यालय तक, एसडीएम कार्यालय से लगाकर डीएम के कार्यालय तक अपनी पीड़ा सुनाता रहा। लेकिन भू माफिया के हाथ इतने लंबे हैं कि बेचारे गरीब की कहीं नहीं सुनी गई आखिर ऐसा क्यों क्या भाजपा की सरकार में ऐसे ही भूमाफिया पनपते रहेंगे या फिर कोई जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान देगा। दलितों के लिए कई सामाजिक संगठन अपनी बात दमदार रखते आए हैं लेकिन यहां पर भीम सेना जैसे लोगो की आवाज भी फीकी नजर आती आखिरकार कब तक चलता रहेगा यह सिलसिला आपको बता दें कि नीमच सिटी थाने द्वारा फरियादी कई बार चक्कर काटता रहा लेकिन वहां पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई खड़ी फसल को नुकसान करना यह कहां का न्याय है, जनाब क्या किसी जनप्रतिनिधि या समाजसेवी या भीम सेना जैसे लोगों की नजर इस मामले पर पड़ेगी या फिर सिर्फ फरियादी सरकार के नुमाइंदे के दरवाजे पर अपना सिर झुका कर अपनी मजबूरी सुनाता रहेगा। और तो और गांव के सरपंच से भी दलित में मदद की गुहार लगाई तो सरपंच साहब का कहना था कि इस मामले में मुझे नहीं पढ़ना तुम जाकर शिकायत कर दो। गरीब दलितों ने कलेक्टर, एसपी, पुलिस प्रशासन, तहसीलदार यहां तक की 181 पर भी अपनी शिकायत की फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और भू माफियाओं द्वारा दलितों को धमकी दी जा रही है कि यह जमीन छोड़ दो नहीं तो बहुत बुरा हो जाएगा लगातार दलित पर दबाव बनाया जा रहा है, व उन गरीबों को धमकाया जा रहा है। आखिर ऐसे लोगों पर कार्यवाही क्यों नहीं होती ? समस्त दस्तावेजों के साथ पूरी खबर खासकर भीम सेना इस ओर ध्यान दें जो दलित को पूरा न्याय मिल सके

Related Articles

Back to top button