Otherstates
मुहर्रम तथा मनसा पूजा को लेकर आज चास थाना प्रभारी रामप्रवेश के नेतृत्व में हुई बैठक

शेखर की रिपोर्ट
आज चास थाना के प्रांगण में शांति समिति की बैठक रखी गयी,जिस की अध्यक्षता चास थाना के सम्मानित प्रभारी राम प्रवेश सिंह तथा संचालन मुकेश राय जी ने किया और सभी समिति के पदाधिकारियों के मौजूदगी में आपसी सौहार्द के साथ मुहर्रम तथा मनसा पूजा का त्योहार मनायें, मौके पर चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अनिल सिंह जी ,ब्लॉक डेवलोपमेन्ट ऑफिसर मिथलेश चौधरी जी से साफ सफाई, आपसी सौहार्द, कोरोना की गाईड लाइन को मद्दे नजर अपने त्योहार को मनाने का अनुपालन करें. मौके पर सभी वक्ताओं ने अपने-अपने राय रखा चास नगर अध्यक्ष जमील अख्तर जी ने अपनी राय रखें