Otherstates

किसानों की मांग पर जोंक डायवर्सन एवं बलार जलाशय से छोड़ा जा रहा हैं पानी

जागेशवर प्रसाद वर्मा कि रिपोर्ट 

बलौदाबाजार किसानो की मांग पर जिलें के कसडोल  विकासखंड के अंतर्गत स्थित जोंक डायवर्सन एवं बलार जलाशय से लगातार पानी छोड़ा जा रहा हैं। राज्य शासन के निर्देश पर उपलब्ध सिंचाई सुविधाओं से किसानों को मदद पहुँचाई जा रहीं है। जिलें में लगातार सिंचाई सुविधाओं के विस्तार से किसानों को मिल खेती किसानी करनें में बड़ी राहत मिल रही है। जल संसाधन निर्माण संभाग कसडोल कार्यपालन अभियंता टीसी वर्मा ने बताया कि जोंक व्यपवर्तन योजना के कमाण्ड क्षेत्र में अल्प वर्षा की स्थिति में कृषको की मांग पर 19 जुलाई 2021 से जल प्रदाय किया जा रहा है, जिससे जोंक व्यपवर्तन के कमाण्ड के कसडोल एवं बिलाईगढ़ विकासखण्ड के 81 ग्रामो के लगभग 11हजार 5 सौ एकड़ खेतो में सिंचाई की जा चुकी है तथा सिंचाई का कार्य निरंतर प्रगति पर है। वहीं बलार जलाशय में वर्तमान में 60 प्रतिशत जल उपलब्ध है। अल्प वर्षा की स्थिति में कृषको की मांग पर बलार जलाशय के नीचे स्थित पिक-अप वियर में उपलब्ध जल से 8 ग्रामों के लगभग 620 एकड़ खेतो में सिंचाई की जा चुकी थी, पुनः अवर्षा की स्थिति में कमाण्ड क्षेत्र के कृषको के मांग पर आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुये दिनांक 11 अगस्त 2021 से गेट खोला गया एवं निरंतर सिंचाई सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने आगें बताया कि कसडोल जल संसाधन संभाग के अंतर्गत समस्त 58 लघु जलाशयों में आज की स्थिति में औसत जल भराव 49 प्रतिशत है। एवं लघु सिंचाई योजनाओं में उपलब्ध जल एवं कृषको की मांग के अनुसार सिंचाई उपलब्ध कराई जा रही है। जिनमे से  ग्राम बम्हनी,अमरूवा. मोहतरा टार, तौलीडीह, सूखा, चारभाठा, ठाकुरदिया, धौराभाठा. बलौदा (छुईहा) बिटकुली एवं देवरीडीह जलाशय के अतिरिक्त सभी व्यपवर्तन योजनाओं से सिंचाई सुविधा प्रदान की जा रही है। गौरतलब है कि जल संसाधन निर्माण संभाग कसडोल के अंतर्गत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के एक वृहद जोंक व्यपवर्तन योजना, एक मध्यम बलार जलाशय योजना, 58 लघु जलाशय एवं 39 व्यपवर्तन योजनायें निर्मित है

Related Articles

Back to top button