Otherstates
थुहा के शिवभक्त कावड़ यात्रा में श्रृंगी ऋषि रवाना

डिलेश्वर प्रसाद साहू की रिपोर्ट
धमतरी – सावन माह में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ता है इसी क्रम में आज नागपंचमी के अवसर पर बोलबमसेवा समिति ग्राम थुहा के शिवभक्त श्रृंगीऋषि एवं कोटेश्वर धाम के लिए रवाना हुए जिसे ब्लाक युवा कांग्रेस भखारा के अध्यक्ष राजू साहू ने श्री फल,मेडिसिन कीट, एवं मास्क भेंट कर 55 कावरियों का जत्था को क्षेत्र की सुख शांति कामना के लिए विदाई दी । इस अवसर पर, मनहरण साहू, माधव साहू, भूपेंद्र साहू, डोमन साहू, चुम्मन साहू, कीर्तन साहू, ओंकार साहू, भावेश यदु योगेश साहू, गोवर्धन साहू, साजन साहू गोलू साहू,सहित सभी कावरिया उपस्थित रहे