Otherstates
प्रतिबंधित पॉलीथिन व अमानक अकार के बने राष्ट्रीय ध्वज के बिक्री पर रोक लगाने शिवसेना ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

हरिश साहू की रिपोर्ट
रायपुर । शिवसेना छत्तीसगढ़ की रायपुर इकाई द्वारा शिवसेना के जिलाउपाध्यक्ष गिरीश सोनी के उपस्थिति में शिवसेना नेता रविकांत तारक(सोनु दिवाना) के नेतृत्व में प्रतिबंधित पॉलिथीन व अमानक अकार वस्त्रों से बने राष्ट्रीय ध्वज के ब्रिकी पर रोक लगाने अभनपुर के अनुविभागीय अधिकारी अभनपुर को ज्ञापन सौपा युवासेना संयुक्त प्रभारी प्रफुल्ल साहू ने बताया कि शिवसेना छत्तीसगढ़ के माननीय प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों, तहसीलो, विकासखण्डों इसका विरोध करते हुये प्रतिबंधित व अमानक आकार के राष्ट्रीय ध्वज की प्रकृतियो की खरीदी ब्रिकी पर कार्यवाही करने हेतु शिवसेना छत्तीसगढ़ की ओर से अभनपुर में ज्ञापन सौपा इस दौरान प्रफुल्ल साहू ने बताया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अंकित मास्क कपड़े की बिक्री धड़ल्ले से चल रही हैं जो राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा के विपरीत है राष्ट्रीय ध्वज खादी, सूती व सिल्क के कपड़े का ही बना होना चाहिए भारतीय ध्वज संहिता के द्वारा इसके प्रयोग व प्रर्दशन पर विशेष नियंत्रण है जिसमे ध्वज की लम्बाई, चौड़ाई का अनुपात 2/3 है जिस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए राजधानी रायपुर व अभनपुर क्षेत्र में भारतीय ध्वज संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है ज्ञापन सौपने वाले में मुख्य रूप से अभनपुर प्रभारी गिरिश सोनी,युवासेना संयुक्त प्रभारी प्रफुल्ल साहू ,कामगार सेना ज़िला प्रभारी संतोष मार्कण्डेय,सह प्रभारी बल्लु जांगडे,दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष संजय सोनकर ,पूनम पठारी,शिवसेना नेता रविकान्त तारक(सोनू दीवाना), शिवसेना नेता दिवाकर साहू, अंजित तारक ,टेमन तारक,छगन तारक,मोंटी साहू, एवं अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे ।