Otherstates

एक तरफा आशिक ने स्कूली छात्रा को बेरहमी से पिता, हुई बेहोश

हरिश साहू की रिपोर्ट

बलरामपुर । मामला बलरामपुर जिले के करोंधा थाना के कुसमी का है। युवक स्कूली छात्रा से एक तरफा प्रेम करता है। जब लड़की नहीं मानी तो उसने स्कूल बस से उतरी छात्रा को बेदम होने तक पीटा। छात्रा की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो में एक युवक स्कूली छात्रा को लात, घूंसे से पीटता हुआ दिख रहा है। छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ती है। 

वीडियो किसी और ने नहीं, बल्कि आरोपी ने अपने दोस्तों से बनवाया है। वीडियो में साफ दिख रह है कि युवक कितनी बेरहमी से छात्रा को पीट रहा है। इतना ही नहीं युवक छात्रा को गंदी-गंदी गाली भी दे रहा है। पीड़िता स्कूल से बस से वापस लौटी थी। तभी जिस जगह पर बस रुकती है, वहां पर आरोपी राहुल अपने दो दोस्तों के साथ पहले से ही खड़ा हुआ था। इसके बाद युवक बस से छात्रा को खींचता हुआ पास में बने यात्री प्रतीक्षालय में ले गया और उसको पीटना लगा। 
युवक ने छात्रा को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने ही उसके भाई को फोन कर मौके पर बुलाया। तब जाकर छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित छात्रा ने बताया है कि राहुल उसे 4 महीने से परेशान कर रहा था। घटनाक्रम के बाद युवक ने वीडियो वायरल कर दिया था। छात्रा ने ठीक होने के बाद करोंधा थाना में केस दर्ज करा दिया। इसके बाद आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button