Otherstates
शादी का झांसा देकर 6 साल तक करता रहा दुष्कर्म, फिर अब जान से मारने का….

हरिश साहू की रिपोर्ट
बिलासपुर । शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार करने वाले आरोपी और मारपीट करने वाले अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी सगे भाई हैं। मामला बिलासपुर जिले के थाना सिरगिटटी का है। आरोपी वर्ष 2015 से पीडिता के साथ लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था। प्रकरण के आरोपीगण को हिरासत में लिया गया है। आरोपीगण को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है ।
पीड़िता थाने में बताई कि 5 अक्टूबर 2015 को अभय ठाकुर पिता कोमल ठाकुर निवासी यदुनंदन नगर तिफरा अपनी स्कूटी में बैठाकर सेक्टर-डी के सुनसान कमरे में ले गया और मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। जब मैं रोने लगी तो अभय ठाकुर मुझे बोला कि मैं तुमसे शादी करके पत्नि बनाकर रखूंगा। इस बात को किसी को मत बताना। मिली जानकारी के मुताबिक तब पीड़िता उसके झांसे में आकर अपने मां-बाप को नहीं बताई थी। तब से अभय ठाकुर अक्सर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता था।
बाद में घटना की जानकारी उसके बड़े भाई अभय सिंह को भी मैं दी थी। तब अभय सिंह ने मुझे घटना के बारे में किसी को मत बताना नहीं तो जान से मार दूंगा कहते धमकी दिया था। नया भारत दर्पण समाचार को मिली जानकारी के मुताबिक जिससे वो काफी डरी हुई थी और घर वालों को नहीं बता पा रही थी। बालिक होने के बाद अभय सिंह ठाकुर को शादी करने के लिए बोली तो मुझे शादी करने से इंकार करते घटना के बारे में किसी को बतायेगी तो जान समेत तुझे खत्म कर दूंगा कहते धमकी देने लगा तब में घटना के बारे में अपनी माँ को बतायी थी।
तब उसने मुझे अभी पढाई लिखाई में ध्यान दो बाद में शादी करा देंगे बोली थी। अभय के बड़े भाई अजय सिंह ठाकुर को जानकारी देने पर मुझे एवं मेरे माँ, पिता जी को जान से मारने की धमकी दिया था। इस दौरान अभय सिंह द्वारा मुझे अलग अलग समय पर मुझे शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाता था। मिली जानकारी के मुताबिक 8 अगस्त को 5 बजे शाम को मैं अभय सिंह ठाकुर के घर उसकी मम्मी को बताने जा रही थी।
अभय का बड़ा भाई अजय ठाकुर मुझे चौक के पास रोककर मुझे माँ बहन की अश्लील गंदी गंदी गालियां देते जान से मारने की धमकी देते थाने में रिपोर्ट करने जायेगी तो यही पर जिन्दा गाड दूंगा कहते मुझे राड से मारपीट करने लगा। मिली जानकारी के मुताबिक जिससे मेरे बायां हाथ की उंगली, कंधा, कमर में चोट आया तथा मारपीट करने के बाद अजय सिंह मेरी स्कूटी को तोड़ फोड कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
उसी समय अभय सिंह भी आया तथा दोनो भाई मिलकर अश्लील गंदी गंदी गाली देते जान से मारने की धमकी दे रहे थे। मैं चल नहीं पा रही थी। अजय सिंह मुझे उठाकर मेरे घर में पहुंचाया तथा मेरे माता पिता को गिरने से चोंट आयी है। कहकर झूट बोल दिया। तब मैं घटना के बारे में उपरोक्त सभी बाते अपनी माँ एवं पिता को बतायी हूँ। नया भारत दर्पण समाचार को मिली जानकारी के मुताबिक पीडिता के लिखित शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
विवेचना के दौराना प्रकरण के आरोपी का सकूनत पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित रेड कार्यवाही कर अभय ठाकुर पिता स्व. कोमल ठाकुर उम्र 20 वर्ष एवं अजय ठाकुर पिता स्व. कोमल ठाकुर उम्र 23 वर्ष साकिनान समृध्दि विहार यदुनंदननगर तिफरा को थाना लाया गया। प्रार्थिया गवाहों का कथन लिया गया है, विवेचना पर आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध घटित करना प्रथम दृष्टिया प्रमाणीत पाये जाने से विधिवत गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया प्रकरण की विवेचना जारी है।