Otherstates

कानपुर में तेज बारिश होने से जर्जर मकान ढहा कई लोग घायल

अनिल कुमार की रिपोर्ट

कानपुर बेकनगंज में सोमवार को तेज बारिश से एक जर्जर मकान  ढहा। मलबे की चपेट में आकर मकान के पास खड़ी तीन महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार करीब लगभग 60 साल पुराना जर्जर मकान दो भाइयों अहसान अली और इनाम अली का है। इनाम अली अपना हिस्सा बंद कर कहीं और रहते हैं। वहीं अहसान अली मकान के दूसरे हिस्से में परिवार के साथ रहते हैं।शाम करीब छः बजे अहसान अली के पोर्शन की छत ढह गई। इस बीच बारिश में भीगने से बचने के लिए उन्नाव मौरावां निवासी अंजुम गौसिया और ताहिरा खड़ी थीं जो मलबे की चपेट में आकर घायल हो गईं। पास में ही दो ठेले वाले रायपुरवा निवासी सरफराज अहमद,नाला रोड निवासी इरशाद भी घायल हो गए। पुलिस के अनुसार नगर निगम को जानकारी दी गई है।

Related Articles

Back to top button