चास नगर निगम क्षेत्र की महापौर प्रत्यासी संजू देवी ने किया एलान झूठा वादा नहीं विकाश करेंगे

शेखर की रिपोर्ट
नगर निगम के चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के एक फैसले ने बोकारो जिले के चास नगर निगम के संभावित चुनाव के मायने ही बदल दिए हैं नगर निगम के मेयर पद में जहां एक तरफ पुरुष अपनी एड़ी चोटी लगाए हुए थे तो वहीं अब महिला के आरक्षित घोषित कर दिए जाने से चुनाव की मायने ही बदल गया। ऐसे में पुरुष वर्ग अपने आप से अलग होता दिख रहा है अपनी उम्मीदवार की जगह अपनी पत्नी या फिर परिवार की किसी महिलाओं को उम्मीदवार की घोषणा करनी पड़ रही है वहीं इसी का एक नजर देखने को मिला चास स्थित तेजस हाउस में सर्व समाज सेवी विनोद कुमार ने अपने आवास पर चास नगर निगम के 35 वार्ड में विनोद कुमार ने अपनी माता का पैर छूकर अपनी पत्नी संजू देवी को मेयर पद के चुनाव में उतारने का प्रस्ताव कार्यक्रमों के समक्ष पेश किया जिसमें सभी महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं ने ध्वनिमत से प्रस्ताव को पास कर दिया वही अब तक मेयर पद पर अपना दावा कर रहे हैं विनोद कुमार रेस से बाहर हूं अपनी राजनीति शक्ति के बल पर परचम लहराने का भरसक प्रयास करेंगे हालांकि पार्टी कर कार्यकर्ताओं में संजू देवी के प्रति भी बहुत विश्वास दिखा जो विनोद कुमार के प्रति अब तक देखने को मिला है ऐसे में विनोद कुमार की पत्नी संजू देवी के चास मेयर पद का प्रत्याशी बनाने से चास का माहौल गरमा गया।