Otherstates

बोकारो चास आईटीआई मोड़ के समीप छात्र छात्राओं के साथ लाठीचार्ज किया गया

संगीता की रिपोर्ट   

आज बोकारो चास के आईटीआई मोड़ समीप सिंधू कानू मुर्मु प्रतिमा स्थल पर धनबाद में छात्र छात्राओ पर  बेशर्मी से किये गए लाठीचार्ज के विरोध में झारखंड सरकार ओर धनबाद जिला प्रशासन का पुतला दहन आजसू छात्र संघ की ओर से किया गया। छात्र संघ के जिला अध्यक्ष तापेश कुमार महतो ने कहा कि छात्रों पर बर्बरता से मारपीट करना निंदनीय है, मैं इस दुर्व्यवहार, का ओर बहनो पर बेशर्मी से गाली गलौज ओर लाठी चार्ज करने का विरोध करता हूं, छात्र छात्राओं के समस्याओ को वार्ता कर सुलझाया या समझाया जा सकता था। छात्र 3 दिन से आंदोलनरत थे लेकिन इसी बीच जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नही लिया गया।छात्र संघ कमिटि के बीबीएमकेयू के कार्यकारी अध्यक्ष विराट गोस्वामी ने कहा कि किसी भी अफसर को छात्र छात्राओं पे लाठी चार्ज करने का कोई अधिकार नही है इसके बावजूद विधायक और मंत्री के सामने लाठी चार्ज की घटना शक के घेरे में है। छात्रों के समस्या पर विचार करना चाहिए लेकिन तानाशाही सरकार छात्रों पर न्याय करने वाले वादे के साथ अन्याय कर रही है।इस मौके पर संदीप महतो सचिन महतो , बीबीएमकेयू के उपाध्यक्ष बिश्वनाथ गोराई, कमिटि के बोकारो महानगर अध्यक्ष महावीर मिश्रा, सचिव रोहित कुमार, चंडी बाउरी एवम दर्ज़नो छात्र मौजूद थे

Related Articles

Back to top button