Otherstates

महिला समूहों की सूची पर 17 अगस्त तक दावा आमंत्रित

जागेशवर प्रसाद वर्मा कि रिपोर्ट 

बलौदाबाजार  आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट फूड की आपूर्ति के लिए महिला स्व सहायता समूहों से प्राप्त आवेदनों का परीक्षण के बाद सूची जारी की गई है। ये सूची संयुक्त जिला कार्यालय स्थित जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय एवं संबंधित परियोजना कार्यालयों के सूचना पटल पर प्रदर्शित कर दी गई है। सूची पर दावा अथवा आपत्ति के लिये आवेदन 17 अगस्त तक जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय बलौदाबाजार में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत की जा सकती है। आवेदन केवल महिला स्व सहायता समूहों के पदाधिकारियों से ही स्वीकार किये जाएंगे। गौरतलब है कि जिले की 38 रिक्त सेक्टरों के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में महिलाओं एवं बच्चों को पोषण आहार की आपूर्ति के लिए महिला स्व सहायता समूहों से आवेदन मंगाये गये थे। इसके लिए कुल 205 आवेदन प्राप्त हुए थे। आवेदनों का समिति द्वारा गहन परीक्षण एवं मूल्यांकन के बाद सूची जारी की गई है।

Related Articles

Back to top button