Entertainment

शमिता शेट्टी का भी खर्च उठाते हैं राज कुंद्रा?

राज कुंद्रा के परिवार के साथ साथ उनसे जुड़े लोग भी इसकी चपेट में आ गए हैं। इस बीच शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी को लगातार जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में शमिता को सैलून जाते हुए स्पॉट किया गया था जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई थी। लोगों का कहना था कि जीजाजी जेल में हैं और ये मजे कर रही हैं। इन्हीं सब बातों के बीच अब चर्चा हो रही हैं कि शमिता का सारा खर्च बहन शिल्पा और जीजा राज कुंद्रा उठाते हैं। अब इस मामले पर खुद शमिता ने जवाब दिया है।

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी लगातार शिल्पा का समर्थन कर रही हैं। ऐसे में लोगों ने अटकलें लगाना शुरू कर दिया है कि शमिता का सारा खर्च उनकी बहन और जीजाजी उठाते हैं इसलिए वो ऐसा कर रही हैं। इन सभी अटकलों पर शमिता ने करारा जवाब दिया है।

एक इंटरव्यू के दौरान शमिता ने अपने बचाव में चुप्पी तोड़ी है और कहा, ‘मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहती हूं कि मैं अपना ख्याल खुद रखने में सक्षम हूं, मैं किसी पर निर्भर नहीं हूं।’ बता दें, शमिता ने अपनी बहन का पूरा समर्थन किया है और उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा था कि ‘आप यह नियंत्रित नहीं कर सकते कि दूसरे लोग आपकी ऊर्जा कैसे देखते हैं। लोग अपनी व्यक्तिगत जिंदगी में जिन मुद्दों से गुजर रहे होते हैं, अपने उसी लेंस के हिसाब दूसरों की जिंदगी देखते हैं जो कि आपके बारे में है भी नहीं। बस जितना हो सके अपने काम को पूरी ईमानदारी और प्यार से करते रहो।’

वहीं शिल्पा की फिल्म हंगामा 2 के लिए भी उन्होंने शुभकामनाएं दी थीं। शमिता ने लिखा था, ‘ऑल द बेस्ट मेरी डार्लिंग मंकी 14 वर्ष बाद रिलीज हुई तुम्हारी फिल्म हंगामा के लिए। मैं जानती हूं कि तुमने इसके लिए खूब मेहनत की है, पूरी टीम ने की है, लव यू और हमेशा तुम्हारे साथ हूं। जीवन में तुम कई सारे उतार-चढ़ावों से गुजरी हो और एक बात मैं बहुत अच्छे से जानती हूं। तुम और भी मजबूत बनकर उभरी हो, यह भी बीत जाएगा मेरी डार्लिंग।’

हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने पति की गिरफ्तारी के बाद इस पूरे मामले पर अपना बयान दिया था। उन्होंने एक लंबे से पोस्ट में अपने दिल की कई सारी बातें लिखी थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था और कानून पर पूरा भरोसा है।

शिल्पा ने मीडिया ट्रायल के खिलाफ अपनी बातें रखते हुए कहा था, ‘बीते कुछ दिन हर तरह से मेरे लिए बेहद चैलेंजिंग रहे हैं। बहुत सारे आरोप लगाए जा रहे हैं। बहुत सारे अफवाहें फैली हुई हैं। मीडिया और कुछ लोगों द्वारा मुझ पर ढेरों अवांछित आरोप लगाए गए। मुझ पर ही नहीं मेरे परिवार पर भी कई सवाल खड़े किए गए और ट्रोल किया गया। लेकिन मेरा स्टैंड साफ है। मैंने इस मामले में न तो अब तक कुछा है और न ही आगे कहूंगी। मैं आगे भी इस मामले में चुप्पी साधे रखूंगी क्योंकि यह मामला फिलहाल कोर्ट में है और इसलिए मेरी तरफ से झूठे बयान कोट करना बंद करें।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button