राम मंदिर भूमि पूजन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर श्री राम चौक मे विविध कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लव कौशिक की रिर्पोट
अकलतरा , जांजगीर चांपा नगर के वार्ड क्रमांक 10 एवं 11 में स्थित श्री राम चौक में 5 अगस्त के ऐतिहासिक दिन को याद करके राम मंदिर के भूमि पूजन को 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राम चौक में श्री राम स्तुति गान कर भंडारा प्रसाद वितरण किया इस अवसर पर मोहल्ले वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम राम चौक में मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र जी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर राम जी का स्तुति गान कर सामूहिक आरती किया गया , उसके पश्चात भगवान को भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित कीर्तन टोली की माता बहनों ने कीर्तन का गान किया रात 8 से लोक कलाकारों द्वारा जगराता का कार्यक्रम आयोजन किया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा , जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष रजनी सत्तू साहू , पार्षद रोहित सारथी पूर्व पार्षद संजय सोनवानी , मोनू नामदेव ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ की उपस्थित अतिथियों ने सभी को शुभकामनायें दी ।
विदित हो कि 5 अगस्त 2020 को श्री राम मंदिर भूमि पूजन के दिन ही राम चौक में भगवान श्री राम जी की पूजा अर्चना कर उक्त चौक का नामकरण भगवान राम के नाम से सर्वसम्मति से राम चौक रखा गया था ।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक सत्यनारायण साहू अध्यक्ष बसंत वाद्यक लाला केवट गोलू केवट अमन पांडे नरेश वाद्यक मुकेश केवट दिनेश पांडे दीपू पांडे नारायण केवल बबलू केवट संजय केवट एवं श्री राम समिति के सभी सदस्य तथा पदाधिकारी एवं मोहल्ले के माता बहने एवं मोहल्ले वासी भारी संख्या में उपस्थित रहे