Otherstates

खालिस्तान समर्थकों ने फिर दी धमकी

मंडी: राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में आयोजित किया जाएगा। जयराम 15 अगस्त को सुबह 11:00 बजे मंडी के सेरी मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों पर उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बैठक की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी दलों के आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी लेने के उपरांत प्रदेश वासियों को अपना संदेश देंगे। समारोह में प्रदेश की सामाजिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों को भी दर्शाया जाएगा। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। 

उधर, वीरवार को कई मीडिया कर्मियों को खालिस्तान समर्थकों के फोन आए। फोन पर सीएम को तिरंगा न फहराने की चेतावनी दी गई। काल के माध्यम से रिकॉर्ड संदेश में खालिस्तान समर्थक एवं सिख फॉर जस्टिस गुट से जुड़े गुरपखवंत सिंह पन्नु ने सीएम को तिरंगा फहराने से रोकने वाले प्रत्येक व्यक्ति को दस हजार यूएस डॉलर इनाम देने का एलान किया। उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। रिकॉर्ड संदेश इंटरनेट कॉलिंग से आए हैं।

Related Articles

Back to top button