Otherstates

साइबर क्राइम का शहर जामताड़ा तो कोयलाचल बना सट्टेबाज का शहर

 शेखर की रिपोर्ट

झारखंड का जामताड़ा शहर साइबर क्राइम को ले चर्चे में रहता है तो वही ठीक उसी तरह पूरा कोयलांचल ऑनलाइन सट्टा के लिए मशहूर है आम जनता को जीवन यापन के लिए सोचना पड़ रहा है वहीं कोयलांचल खासकर जारंगडीह, जरीडीह, कथारा, फुसरो, गोमिया, दुग्धा, चंद्रपुरा आदि क्षेत्रों में सट्टेबाजी का कारोबार करोड़ों अरबों में चल रहा है कई लोग तो पुलिस वाले को अपना बड़ा भाई बता कर इस धंधे में अंजाम दे रहा है बताते जाएगी जहां साइबर क्राइम एक तरफ पांव पसारा हुआ है तो वहीं अब कोयलांचल में सट्टा बाजार का पैर दिन पर दिन पसारता जा रहा है प्रशासन के नीचे खेल जोर शोर से चल रहा है बड़े हो या छोटे लोग इस सट्टे में अपना पैसा लगाते हैं इस इरादा से की  ज्यादा पैसा कमा सके मगर किस्मत साथ नहीं दे पाता है वही लोग कहते हैं कि इस सट्टे के खेल का जो सबसे बड़ा दुखी होता है इसी सट्टे के खेल का जो सबसे बड़ा होता है उसके पास एडमिन होता है अपने नीचे वालों को शर्मा एसएमडीएल एमडीएल डीएल देते हैं सट्टा खेलने वाले बुकी के बताए गए अकाउंट नंबर फोन पर गूगल पर एटीएम कभी-कभी के केस देते हैं उसे डीएल से आईडी बना कर देते हैं जिसमें एकलिंग यूजरनेम और पासवर्ड होता है जिसके गूगल क्रोम में डालने के बाद खेलने वाले के पास भुगतान की गई राशि के बराबर की पॉइंट मिलती है जिसे फंटर सट्टा लगाते हैं जैसे अगर पंटर के द्वारा जीत कर या हार कर पॉइंट बढ़ाया या घटाया जाता है तो उसे उसकी जीत और हार निर्धारित होती है

Related Articles

Back to top button