Otherstates

खरीदी केन्द्रों पर धान शार्टेज की जांच के लिए संयुक्त समिति गठित

जागेशवर प्रसाद वर्मा कि रिपोर्ट 

बलौदाबाजार समर्थन मूल्य पर गत वर्ष खरीदे गये धान की मात्रा के अंतर्गत जिले की 9 धान खरीदी केन्द्रों में प्रारंभिक रूप से शार्टेज अथवा अप्रत्याशित शेष की जानकारी सामने गई है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी संयुक्त समिति द्वारा जांच के आदेश दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार विकासखण्ड स्तरीय समिति बनाई गई है। यह समिति तीन दिनों में मौका मुआयना एवं विस्तृत जांच कर जिला कलेक्टर को प्रतिवेदन सौंपेगी। समिति में खाद्य विभाग, मार्कफेड, सहकारिता एवं जिला सहकारी बैंक के अधिकारी शामिल हैं। गौरतलब है कि सिमगा विकासखण्ड के अंतर्गत धान खरीदी केन्द्र पौंसरी एवं तुलसी, कसडोल विकासखण्ड में सोनाखान, देवरी नगेड़ी, बलौदाबाजार में करमदा, पलारी में छेरकापुर, कोसमंदा एवं सलौनी तथा भाटापारा में बिटकुली खैरा (निपनिया) खरीदी केन्द्रों पर प्रारंभिक रूप से शाॅर्टेज पाई गई है। यह समिति विभागीय वेबसाईट में प्रदर्शित रिपोर्ट के अनुसार धान उपार्जन केन्द्रों पर परिलक्षित, शार्टेज धान की मात्रा का भौतिक सत्यापन एवं गुणवत्ता परीक्षण करेंगी। धान उपार्जन केन्द्र स्तर पर धान खरीदी से संबंधित पंजी का परीक्षण सहित अन्य जरूरी जांच करेगी।

Related Articles

Back to top button