Otherstates

आपदा पीड़ित लोगों को 28 लाख की आर्थिक सहायता

जागेशवर प्रसाद वर्मा कि रिपोर्ट 

बलौदाबाजार प्राकृतिक आपदा से मृत 7 लोगों के निकट परिजनों के लिए 28 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। प्रत्येक व्यक्ति के लिए 4-4 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर  सुनील कुमार जैन ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के तहत आज 4 अगस्त को ये स्वीकृतियां प्रदान की हैं। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभान्वित हितग्राहियों में राधिका बाई पति फिरू राम केवट 
 ग्राम पैसर,तहसील लवन,दिलीप कुमार पैकरा पिता परसराम ग्राम पहंदा  तहसील लवन,धनेश्वर प्रसाद यादव पिता आशा राम, ग्राम खैरा दतान तहसील लवन,उसी तरह तहसील कसडोल के अंतर्गत गनेश राम पटेल पिता कन्हैया लाल ग्राम मालीडीह, संतोषी पति स्व दिलसाय ग्राम मोहतरा,जगबंधु गोड़ पिता कीर्तन ग्राम चाँदन एवं गिरवर साहू पिता छेदू राम साहू ग्राम खैरा तहसील भाटापारा शामिल हैं। हितग्राहियों के निकट परिजनों के सांप काटने,पानी में डूबने अथवा आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाने से मौत हो गई थी। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को आटीजीएस के जरिये पीड़ित लोगों के खाते में राशि जमा करने के निर्देश दिये हैं।

Related Articles

Back to top button