कटगी खाद गोदाम में खाद की कालाबाजारी करते शाखा प्रबंधक और कर्मचारियों को किसानों ने रंगे हाथ पकड़ा

रेशम वर्मा के साथ जागेश्वर प्रसाद वर्मा रामअवतार कश्यप की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ जिला बलौदा बाजार विकासखंड कसडोल के अंतर्गत आने वाले कृषि साख सहकारी कटगी मैं शाखा प्रबंधक राममूर्ति यादव एवं सेल्समैन अजय वर्मा और समिति कर्मचारी के द्वारा खाद की कालाबाजारी करते हुए किसानों द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया जिसकी शिकायत तत्काल अनुविभागीय अधिकारी कसडोल एस डी एम को सूचना किसानों द्वारा किया गया सूचना मिलते ही एसडीएम कृषि विस्तार अधिकारी फ़र्टिलाइज़र इंस्पेक्टर धनेश्वर साय राजस्व अधिकारी आर आई कैवर्त्य पटवारी हल्का नंबर 18 के पटवारी फागु लाल थाना कसडोल के साथ मौके पर पहुंचे मौके पर ट्रैक्टर ट्राली में 8 बोरी यूरिया खाद बिना परमिट के लोड पाया गया किसानों को खाद नहीं मिलने के कारण किसानों में भारी आक्रोश का माहौल बना हुआ है और मौके पर जिस ट्रैक्टर में खाद लगा पाया गया वह ट्रैक्टर आयशर 333 मॉडल बिना नंबर के सोल्ड था जिसका ड्राइवर वीरेंद्र दिवाकर ग्राम खैरा ने बताया की ट्रैक्टर का मालिक छोटेलाल साहू पिता राम सागर साहू ग्राम खैरा का निवासी है किसानों की शिकायत को संज्ञान लेते हुए तत्काल अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर ट्राली एवं ट्राली में लदा खाद को जप्त कर शाखा प्रबंधक राममूर्ति यादव एवं सेल्समैन अजय वर्मा को सस्पेंड किया गया अभी के समय में खाद मिलना बहुत मुश्किल हो रहा है और इस प्रकार की खाद की कालाबाजारी साख समिति कटगी के द्वारा किया जा रहा है जो जो उचित नहीं है