Otherstates

आरोपी को 300 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ किया गिरफ्तार

रविंद्र चौरसिया की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश-बलदेवगढ़   ग्राम भेलसी में कई दिनों से कच्ची शराब बनाने का कारखाना चलाया जा रहा था  जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा बल्देवगढ़ पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही  थाना प्रभारी अमित साहू  ने दो टीमों को गठित किया और ग्राम भेलसी मेंआरोपी बसंती राजा बुंदेला द्वारा चलाए जा रहे अवैध महुआ देसी कच्ची शराब कारखाने पर पहुंचकर घेराबंदी कर भारी मात्रा में कच्ची शराब सहित रिफाइंड तेल के डिब्बे 2 किलो यूरिया को जप्त किया एवं 3 हंडियों में लहान भरा था जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया
बल्देवगढ़ पुलिस थाना प्रभारी अमित साहू के द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी के मार्गदर्शन में मंगलवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम भेलसी में राजा भैया उर्फ बसंती बुंदेला अवैध शराब बना रहा है सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ उक्त आरोपी के बेड़ा पर पहुंचकर दबिश दी तो एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम राजा भैया उर्फ राजा उर्फ सत्येंद्र सिंह पिता महेंद्र सिंह ठाकुर उम्र 37 साल निवासी  भेलसी का होना बताया पुलिस ने मौके पर 5 ड्रम महुआ की शराब जबत की  और    लहान एवं भट्टी को नष्ट किया एवं आरोपी द्वारा किए गए क्षेत्र अंतर्गत धारा 34 आबकारी एक्ट के अंतर्गत दंडनीय होने अपराधी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना बल्देवगढ़ में पूर्व से दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है जो लंबे समय से अवैध कच्ची महुआ शराब का कारखाना चला रहा था पुलिस ने आज300 लीटर कच्ची शराब कीमत ₹45000 सहित आरोपी को पकड़ने मे कामयाबी हासिल की है उक्त कार्रवाई करने में सउपनि पन्नालाल निर्भय सिंह प्रधान आरक्षक ताजुद्दीन खान रजजन रैकवार अब्बास अली गोकुल प्रसाद आरक्षक महेंद्र प्रजापति सूरज लोधी नरेंद्र जाट रोहित महिला पुलिस आरक्षक रजीना रिया जैन कीर्ति ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button