Otherstates

शासकीय सेवक की कार्यप्रणाली ही उन्हें प्रसिद्धि दिलाती है – सोलंकी

मोहन प्रसाद यादव की रिपोर्ट

 

पुलिस अधीक्षक को सेवानिवृत्त पर कलेक्ट्रेट में दी गई विदाई

अनूपपुर -जिले के पुलिस अधीक्षक एम. एल. सोलंकी को शासकीय सेवा की अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिला प्रशासन द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गई। सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक  सोलंकी ने विदाई कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि उन्होंने 27 वर्ष 6 माह का शासकीय दायित्व निभाते हुए अर्धवार्षिकी आयु पूर्व की है। उन्होंने बताया कि सेवा के दौरान भोपाल, निवाड़ी, धार, बैतूल, पचमढ़ी, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में शासकीय दायित्व का निर्वहन किया। सोलंकी ने कहा कि समन्वय व टीम भावना से कार्य करने से दायित्व निर्वहन में सहजता होती है। उन्होंने कहा कि मेरा अनुभव रहा कि जनसंपर्क बेहतर स्थापित होने से हर काम आसान रहता है। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशील रहकर जनहित में बेहतर कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवक की बेहतर कार्य प्रणाली ही उन्हें प्रसिद्धि दिलाते हैं।इस अवसर पर कलेक्टर  सोनिया मीना ने सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक सोलंकी की सहजता सरलता की प्रशंसा करते हुए उन्हें संवेदनशील अधिकारी निरूपित किया। आपने  सोलंकी के उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं व्यक्त की इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे, अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह सहित जिला प्रशासन के सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button