Otherstates
श्री अमरनाथ बाबा बर्फानी धाम में विशाल भंडारे का अयोजन किया गया

अनिल कुमार की रिपोर्ट
कानपुर -रमईपुर मझावन में सावन महीने के दूसरे सोमवार को जय बाबा बर्फानी धाम में विशाल भंडारे का अयोजन किया गया। इसके शहयोगी मझावन के समस्त भक्त गड़ है। प्रसाद लेने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। लाइन लगाकर बारी बारी से प्रसाद लिया। श्रावण मास भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह माना गया है।शास्त्रों के अनुसार,सावन के दिनों में जलाभिषेक अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा फलदाई माना जाता है।मंदिर के पुजारी ने बताया कि श्रावण माह में शिव आराधना करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है।जलाभिषेक कर भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न कर पुण्य पाते है।