दस्तक एवं संवेदना अभियान की कलेक्टर ने की समीक्षा

मोहन प्रसाद यादव की रिपोर्ट
अनूपपुर -कलेक्टर सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के दस्तक एवं संवेदना अभियान की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिलिंद नागदेवे, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह सहित, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के जिला एवं खंड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर मीना ने अभियान के अंतर्गत उन्मुखीकरण प्रशिक्षण, किशोरी बालिका, एनीमिया तथा धात्री माताओं के सुपोषण के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए हितग्राहियों को शासन के प्रावधान अनुसार सभी सुविधाएं प्रदान कर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने दस्तक एवं संवेदना अभियान के लक्षित हितग्राहियों को खुशहाल और सेहतमंद जीवन के लिए आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। आपने कहा कि टीम वर्क से कार्य करे व क्षेत्रीय अमले को सक्रियता से कार्य करने हेतु भी आपने निर्देशित किया। उन्होंने कहा निर्धारित फार्मेट में डाटा फीडिंग की जाए जिससे किये जा रहे कार्य परिलाक्षित हो सके। आपने अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के निर्देश दिए।