Otherstates
अवैध उत्खनन के दौरान मलबे से दबी महिला मौके पर हुई मौत,शव लेकर भागे परिजन,पुलिस छानबीन में जुटी

संगीता की रिपोर्ट
झारखंड- रविवार को फुलारीटांड़ के बंद पड़े डेको माइंस में अवैध उत्खनन कर कोयला निकालने के दौरान एक महिला की चाल धसने से मौके पर ही मौत हो गई। 45 वर्षीय मृतिका महिला डुमरा तेलोटांड़ लालबांध की बताई जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस एवं सीआईएसएफ के पहुंचने से पूर्व ही शव को लेकर परिजन फरार हो गए।जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 5 बजे की है। कोयला उत्खनन के दौरान अचानक चाल गिर गया जिसके वजह से मलबा में महिला दब गई।यह देखकर साथ में जो लोग थे भाग खड़े हुए। कुछ देर बाद कतिपय लोग मौके पर पहुंचे और मलवे से महिला का शव निकाल कर आनन-फानन में महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।