Otherstates

प्रकृति का कहर फटी धरती लोगों में दहशत

शेखर की रिपोर्ट

बोकारो के अमलाबाद ओपी क्षेत्र स्थित झरिया बोकारो को जोड़ने वाली सड़क पर सीतानाला सड़क के बीचो बीच अचानक 15 बाई 15 लंबा चौड़ा एवं 20 फीट का गोफ बन जाने के कारण अफरा-तफरी का माहौल हो गया  आपको बताते जाए कि यहां बहुत बड़ा जमीन के नीचे नाला है आज लगातार दो दिनों से भारी बारिश के कारण गोफ बन गया है और लगातार गोफ
का आकार बढ़ती ही जा रही है वहीं बिरसा पुल का भी स्थिति काफी जर्जर है कभी भी बड़ी घटना घट सकती है ग्रामीणों ने इसे देखकर लोगों में खौफ है सड़क के बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और इसके बीचो-बीच गड्ढा बन गया है वही बगल के स्कूल पर कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है कई बार बोलने के बाद भी ना तो अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई लोग आए हैं यह बीसीसीएल की और लापरवाही का नतीजा है बीसीसीएल द्वारा यहां से कोयला निकाल लिया गया और अचानक ने बालू की भराई नहीं की गई तीजा है कि आज यहां ग्रुप बन गया है और स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले 36 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण गोफ बनने की घटना हुई है 36 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण कई जगह जल्द जमा जमा हो गया है और घरों एवं दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया है वहीं तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ एवं घरों की दीवार गिरने की भी खबरें सामने आई है

Related Articles

Back to top button