ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा ने जयंती पर पंडित रविशंकर शुक्ल और विद्याचरण शुक्ल को किया नमन

डिलेश्वर प्रसाद साहू की रिपोर्ट
धमतरी – स्वतंत्रता सेनानी और मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल और पूर्व केंद्रीय मंत्री शहीद विद्याचरण शुक्ल की जयंती पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा ने गांधी चौक भखारा में श्रद्धांजली अर्पित करते हुए नमन किया और देश के लिए उनके योगदान को किया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने पंडित रविशंकर शुक्ल जी के स्वतंत्रता आंदोलन और सामाजिक चेतना में योगदान को याद किया पण्डित विद्याचरण शुक्ल ने विदेश मंत्री रहते हुए जननेता के रूप में अपनी अलग पहचान स्थापित किया और कांग्रेस पार्टी की सेवा करते हुए शहीद हो गए इन दोनों के योगदान को ये देश और कांग्रेस पार्टी हमेशा याद रखेगा कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद साहू ब्लॉक कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री होमेन्द्र साहू जनपद सदस्य संतोष साहू पार्षद संतोषी निषाद डॉ मोहन हरदेल गैंदलाल साहू अनिल निर्मलकर अविनाश गौर प्रवीण कोसरे कमलनारायण साहू नितेश मानिकपुरी लोकेश्वर साहू जयनारायण सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे