मल्टी एक्टिविटी सेंटर को देखकर हुए गदगद,महिला स्व सहायता समूहों के कार्यो की सरहाना

स्वालंबन से आत्मनिर्भर बनने का केंद्र है गौठान-उमेश पटेल
गौठान परिसर में ही महिला समूहों द्वारा,मुर्गी,मछली,बत्तख,बकरी पालन,मशरूम,बाड़ी में सब्जी उत्पादन सहित,वर्मी कंपोस्ट,दोना पत्तल,चप्पल,साबुन एवं मसाले निर्माण की इकाइयां हो रही है संचालित
जागेशवर प्रसाद वर्मा कि रिपोर्ट
बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल ने बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पुरेना खपरी के आदर्श गौठान का निरीक्षण कर वहां संचालित कार्यो का जायजा लिया। गौठान में संचालित मल्टी एक्टिविटी सेंटर को देखकर श्री पटेल गदगद हो गये उन्होंने महिला स्व सहायता समूहों के कार्यो की सरहाना करतें हुए कहा कि गौठान सशक्त आय अर्जन का सबसे बड़ा केंद्र बनते जा रहा है। यह गौठान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के सपनों के अनरूप में ढल रहा है। आने वाले समय मे सभी गौठान इसी तरह बनेंगे। उन्होंने गौठान में गौ माता की पूजा कर उन्हें गुड़ खिलाकर गौठान बाड़ी में वर्मी कंपोस्ट उत्पादन,मशरुम उत्पादन एवं लगें हुए सब्जियों का जायजा लिया। इस दौरान जय माँ लक्ष्मी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता साहू ने मंत्री श्री पटेल को बताया कि हमारे समूह में कुल 13 महिला जुड़े हुए है। हम लोग यहां जैविक खाद,बकरी पालन, मशरूम एवं सब्जी बाड़ी का काम कर रहें है।हमारे द्वारा लगभग 441 क्विटल वर्मी कंपोस्ट का निर्माण कर सोसायटी के माध्यम से विक्रय कर दिया गया है।।हमें इससे 1लाख 52 हजार रुपये की प्राप्त हुई है। लाभांश से हम लोगों ने 30 हजार रुपये का बकरी खरीद कर उनका पालन शुरू किए है। साथ सब्जी बाड़ी से 5 हजार रुपये का मुनाफा हुआ है। उसी तरह जय माँ दुर्गा स्व सहायता समूह द्वारा कड़क नाथ मुर्गी एवं बत्तख का पालन कर रहें हैं। महिला समूह की अध्यक्ष गीता साहू ने मंत्री श्री पटेल को बताया कि हमारे समूह में कुल 13 महिलाएं जुड़ी हुई है पशुधन विभाग के सहयोग से हमनें यह कार्य प्रारंभ किए है। अभी तक कड़कनाथ मुर्गी बेचकर 52 हजार रुपये से अधिक आय अर्जित किए है।इस पर मंत्री श्री पटेल खुशी जाहिर करतें हुए सभी को बधाई दिए। उन्होंने महानदी वनिता शेड में संचालित दोना पत्तल,चप्पल,साबुन एवं मसाले निर्माण की इकाइयों का जायजा लेते हुए महिला स्व सहायता समूहों की महिलाओं से रूबरू होकर कार्यो एवं उन्हें हो रहें समस्याओं के बारे में अवगत हुए। श्री पटेल ने मछली पालन को बढ़ावा देनें सम्बंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की ने बताया कि इस गौठान में गांव की ही 7 महिला स्व सहायता समूह सक्रिय है। इनका पूर्व में जिला पंचायत द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया है। इस दौरान संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू,पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी,पूर्व विधायक जनक वर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता ठाकुर,जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुमन वर्मा गांव के सरपंच श्रीमती संतोषी ध्रुव पूर्व जिला पंचायत सदस्य सीमा वर्मा,रूपेश ठाकुर, विद्याभूषण शुक्ल,जिला डीएमएफ सदस्य सुनील महेश्वरी कलेक्टर सुनील कुमार जैन जिला पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला,अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की,डीएफओ के आर बरेठ,एसडीएम महेश राजपूत,सहित बड़ी सँख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।